Video: अभिनेत्री Hansika Motwani ने Andhericha Raja में भगवान गणेश की पूजा की
Sep 21, 2023, 23:34 PM IST
Hansika Motwani Video: मुंबई में चारों ओर गणेश उत्सव की धूम है. ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी बप्पा का आशीर्वाद ले रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी भी बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं. गणेश उत्सव के बीच बड़े-बड़े सितारे बप्पा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी भी गणपति बप्पा के पंडाल में पहुंचीं.