टॉयलेट साफ करते रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का वीडियो वायरल
Sep 23, 2022, 12:54 PM IST
वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे भाजपा सांसद. बाद जब उन्हें पता चला कि स्कूल का शौचालय बहुत गंदा है तो उसके बाद बिना ब्रश का इंतजार किए उन्होंने बाल्टी में पानी लिया और हाथ से मलकर शौचालय की सफाई करने लगे. उन्होंने इस काम में किसी की मदद नहीं ली और पूरी निष्ठा से काम को अंजाम दिया. यह देख हर कोई हैरान रह गया, स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए सांसद ने लोगों को स्वच्छता रखने की सलाह दी. उनका इस तरह की सफाई करते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.