दूल्हा-दुल्हन के मजाक का वीडियो वायरल
Jul 02, 2022, 19:44 PM IST
वायरल हो गया दूल्हा दुल्हन का यह मज़ाक. पंडित जी इस वायरल वीडियो में दूल्हे से वचन बुलवाते नजर आ रहे हैं की " पिता के घर भी नहीं जा सकते, यदि जाना होगा तो मुझसे पूछना होगा" इस ही पर दूल्हा जवाब देता है की " मैं कहता हूं तू कभी भी जा लेकिन मेरी बस एक शर्त है कि कम से कम एक महीने के लिए जाएगी. दूल्हे की इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लग जाते हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं.