मुजफ्फरपुर जिले के सरैया अंचल में अंचलाधिकारी का घूस लेते वीडियो वायरल
Mar 01, 2023, 21:06 PM IST
कई दिन पहले मुजफ्फरपुर जिले के सरैया अंचल में अंचल अधिकारी द्वारा रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया. बे रोक टोक भ्रष्टाचार से परेशान होने के बाद सीओ नारायण बैठा के खिलाफ जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की गई. जमीन हड़पने के एवज में 1900 रुपए रिश्वत लेने का आरोप है. वायरल वीडियो में जमीन के विवाद को लेकर दूसरे पक्ष की तरफ से पैसे देने आए एक व्यक्ति की मदद करने की बात सीओ द्वारा बताई जा रही है और वायरल वीडियो में सीओ बातचीत के दौरान एक शख्स को बुलाते हैं और उसे पैसे देने के लिए कहता है. पार्टी उस शख्स के हाथ 1900 रुपये देती नजर आ रही है. हालांकि, मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.