Bagaha News: ट्रेन से कटा एक मगरमच्छ, मौके पर हुई मौत
Bagaha News: बिहार के बगहा में ट्रेन से कटकर एक मगरमच्छ की मौत हो गई है. बताया जाता है कि गंडक नदी के करीब नहरों में मगरमच्छ का डेरा है. वहीं हरहा नदी के पुल संख्या 347 पास यह घटना हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे ट्रेक के बगल में ट्रेन से कटा हुआ मगरमच्छ पड़ा हुआ है. देखें वीडियो.