पहली बार सामने आया गधे की समझारी का वीडियो, देखें
Oct 08, 2022, 19:22 PM IST
वायरल हो रही वीडियो में कुछ गधे रास्ते पर लगे हुए लोहे की लकड़ी को कूदकर पार कर रहे हैं. तभी अचानक एक गधा मुहं से उस लकड़ी को उठा कर नीचे रख देता है और आराम से आगे निकल जाता है. गधे की यह समझदारी लोगों द्वारा बहुत ज्यादा शेयर की जा रही है.