हर पल यहां जी भर जियो... IAS Richie Pandey के गाने का वीडियो VIRAL
Aug 04, 2022, 03:55 AM IST
बिहार कैडर के आएईएएस और जहानाबाद के जिलाधिकारी रिची पांडेय ( Richie Pandey IAS) का सुरीला अंदाज खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में वो शाहरुख खान की फिल्म कल हो ना हो का टाइटिल सॉन्ग 'हर पल यहां जी भर जियो'... गाते नजर आ रहे हैं. एक अन्य वीडियो में रिची पांडेय आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) के साथ गाना गाते दिखे थे.