बेगूसराय में मोटरसाइकिल पर हथियार लहराते शख्स का वीडियो वायरल, एसआई सस्पेंड
Apr 04, 2023, 17:44 PM IST
बिहार में अपराध नियंत्रण एक बड़ी समस्या बनी हुई है इसको लेकर राज्य से लेकर जिला स्तर तक काम किया जा रहा है. पर जब कुछ पुलिस पदाधिकारी ही अपराधियों पर मेहरबान हो तो ऐसे में अपराध नियंत्रण की कोशिश कितना सफल होगा यह समझा जा सकता है. बेगूसराय में पुलिस की मेहरबानी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां हथियार लहराने वाले एक अपराधी पर पुलिस इतनी मेहरबान हो जाती है कि पुलिस उसे पीआर बांड पर छोड़ देती है. बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र की इस घटना को बेगूसराय के एसपी ने गंभीरता से लेते हुए एक एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उस पर विभागीय कारवाई का आदेश दिया है.