Video: पूर्व मुखिया के समर्थकों की तालिबानी कार्रवाई, अपहरण कर की युवक की पिटाई
Jun 29, 2023, 15:40 PM IST
मोतिहारी के एक पूर्व मुखिया के समर्थकों द्वारा तालिबानी सजा देने का वीडियो वायरल हुआ है. मामले में कल्याणपुर थाना में एफआईआर दर्ज हो गया है. मामला पीपरा थाना के सागर पंचायत के पूर्व और वर्तमान मुखिया के बीच के बर्चस्व को लेकर हुए तालिबानी करवाई का है. घटना के बाबत बताया जाता है कि पीड़ित कल्याणपुर का है जो की वर्तमान मुखिया का समर्थक है. पीड़ित ने पूर्व मुखिया को गाली दिया था. जिसकी जानकारी जब पूर्व मुखिया को लगी तो आरोप है कि उनका बेटा अपने समर्थकों के साथ पीड़ित युवक को कल्याणपुर से अपहरण कर स्कोर्पियो में बैठकर अपने पंचायत पीपरा थाना के सागर पंचायत में लेता आया. फिर युवकों ने ना सिर्फ बेरहमी से पिटाई की बल्कि उसके सर का बाल का आधा मुंडन कर के थूक चटवाया गया. युवकों ने पिटाई करने के बाद अपने पांव पर थूक फेंकर कई बार थूक चटवाया. जैसे दबंगो को ना तो कानून का कोई डर है और ना ही खुदा का कोई खौफ. हद तो यह भी है इन तमाम तालिबानी कारवाई को सोशल मीडिया पर लाइव भी किया गया जो अब वायरल हो गया है. पूरे मामले पर सागर पंचायत के मुखिया ने फोन पर इस घटना को इंसानियत को सर्मशार करने वाली घटना बताया है. घटना के आरोपी पूर्व मुखिया के मोबाइल पर सम्पर्क नही हो सका है. लेकिन ज़ी न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.