`हम मामूली नेता नहीं हैं`, ABVP कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री आरके सिंह
Feb 27, 2023, 17:59 PM IST
आरा में सोमवार को सांसद सह केंद्रीय मंत्री आर के सिंह और ABVP कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई. दरअसल, वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी की जमीन तीन खंडों होने जा रही है. इस प्रक्रिया को रोकने की मांग के उदेश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं विरोद प्रदर्शन किया. जब केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ABVP कार्यकर्ताओं को समझाने पहुंचे तो उनके बीच कहासुनी हो गई. इनके बीच कहासुनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि जी बिहार झारखंड इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है.