भोपाल में फिर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, डंडे से बेरहमी से पीटता रहा शख्स
Jul 16, 2023, 16:22 PM IST
भोपाल से एक और पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में आप देख सकते है की चार से पांच युवक कार को घेड़ कर खड़े हैं. वहीं एक युवक पीड़ित को गाड़ी से बाहर खींचते हुए नजर आ रहा है. मामले को लेकट बताया जा रहा की युवक को अगवा कर भोपाल से बाहर ले जाकर लड़कों ने उसे पीटा है. मिली जानकारी के अनुसार जुबेर नाम के शख्स की या कार बताई जा रही और इस कार पर भोपाल का नंबर है. हालांकि ज़ी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.