VIDEO: रितेश पांडेय ने `पतरी कमरिया आय हाय हाय` गाने पर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
Dec 15, 2022, 19:22 PM IST
भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे का नया गाना 'पत्री कमरिया आया हाय हाय' रिलीज होते ही खूब वायरल हो गया है. यह गाना यूट्यूब पर आते ही लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया है. वहीं लोग इस गाने पर खूब रील्स बना रहे हैं. रितेश पांडेय ने भी पर एक रील शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा. देखें वीडियो