Video: प्रेमी के साथ भागी बहन, भाई ने प्रतीकात्मक रूप से कर दिया अंतिम संस्कार
Jun 21, 2023, 20:09 PM IST
पूर्णिया में शादी के एक दिन पहले ही युवती प्रेमी के साथ फरार हो गई. जिस पर नाराज भाई ने गांव में घूमते हुए बहन की चिता बना दी और उसका अंतिम संस्कार कर दिया. मामला टिकापट्टी थाना क्षेत्र का है. बता दें, बिहारी गुप्ता की बहन स्वीटी की 11 जून को शादी होने वाली थी. जिसके साथ हल्दी की रस्म भी पूरी की गई. अगले दिन बारात आनी थी. इसी बीच स्वीटी ने मंदिर में सात फेरे लेकर प्रेमी संग निकाह कर लिया. वहीं भाई ने गांव के ही सुधांशु कुमार के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करवा दिया. इस दौरान प्यारी दुल्हन के जोड़े में टिकापट्टी थाने पहुंचकर उसने कहा कि मैंने अपनी मर्जी से शादी की है. वहीं, परिजनों ने बताया कि जब उसने अपनी मर्जी से शादी की है तो अब वह हमारे लिए मरा हुआ है. जिससे उनकी चिता बनाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया. अगर ऐसी कोई बात होती तो वह हमें बतातीं, हम उस पर विचार करते और उसका समाधान जरूर निकालते.