VIDEO: सुशील मोदी ने कहा- आयरन और स्टील कंपनी के मालिक हैं तेजस्वी यादव
Jun 27, 2018, 16:36 PM IST
डिप्टी सीएम सुशील मोदी का तेजस्वी यादव पर एक और आरोप- "लोहे का भी व्यापार करते हैं तेजस्वी...लारा एंड संस नाम से आयरन और स्टील कंपनी के मालिक हैं तेजस्वी...जिंदल स्टील ने तेजस्वी यादव को 28 सितंवर 2012 को रामगढ़, पतरातू, अरगुल के स्टील प्लांट में बने माल के लिए हैंडलिंग और स्टोरेज एजेंट नियुक्त किया"...सुशील मोदी ने तेजस्वी पर कसा तंज- "पढ़ाई छोड़कर हर काम का अनुभव है तेजस्वी के पास"सुशील मोदी ने पूछा- "तथ्यों को आज तक छुपाया क्यों गया...चुनाव आयोग को दिए गए संपत्ति के ब्यौरे में इस जमीन और व्यापार का उल्लेख क्यों नहीं किया गया"