Bhagalpur में लड़की से पुलिसवाले की बदसलूकी का Video Viral
Aug 27, 2022, 23:43 PM IST
भागलपुर से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, दरअसल यहां बिना वर्दी में मौजूद एक पुलिसवाले ने लड़की से बदसलूकी की...बता दें कि पहचान पत्र मांगने पर ये पुलिसवाला लड़की पर भड़क उठा, पुलिसवाले की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है...देखिए पूरी ख़बर !