Vidya Balan ने अंगूरी भाभी के डायलॉग की उतारी नकल, शेयर किया वीडियो
Jan 11, 2023, 19:22 PM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक रील साझा की, जिसमें वह 'भाभीजी घर पर हैं' शो से अंगूरी भाभी का डायलॉग को निभाती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए विद्या ने इसे कैप्शन दिया, "इंग्लिश ए सेंसुअस लैंग्वेज". शुभांगी ने इस पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की और विद्या के साथ काम करने का मौका मिलने की भी कामना की.