Vidyapati Chandravanshi का बड़ा बयान, कहा-`बिहार की राजनीति अब अति पिछड़ों की ही होगी`
Wed, 04 Oct 2023-5:11 pm,
आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने खास बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में जिस तरह से जातीय सर्वेक्षण की रिपोर्ट आई है उसको देखकर यही लगता है कि बिहार में सबसे बड़ा वोट बैंक अति पिछड़ों का वोट बैंक है. जिनकी राजनीति आम जनता पार्टी राष्ट्रीय शुरू से करती रही है. विद्यापति चंद्रवंशी का दावा है कि यदि आम जनता पार्टी राष्ट्रीय अपने दम पर चुनाव लड़ती है तो 50 फीसदी से अधिक सीट वह अति पिछड़ा समाज के लोगों को देगी.