Patna में Engineer के आवास पर निगरानी विभाग का छापा
Dec 03, 2022, 09:44 AM IST
भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर संजीत कुमार को दो लाख रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलकापुरी स्थित आवास से रंगों हाथो गिरफ्तार कर लिया, निगरानी की टीम ने गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलकापुरी स्थित हरेंद्र विला अपार्टमेंट के 204 नंबर फ्लैट में छापेमारी के दौरान एक करोड़ से अधिक की नगदी और 27 लाख से अधिक के जेवरात और अन्य फ्लैट के कागजात को बरामद कर संजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है...देखिए पूरी ख़बर !