पटना में BTSC जूनियर इंजीनियर का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
Feb 23, 2023, 18:28 PM IST
पटना की सड़कों पर लगातार बीटीसीएस कनिष्ठ अभियंताओं का प्रदर्शन देखा जा रहा है, इस बीच गुरुवार को एक बार फिर प्रत्याशी पटना में राजनीतिक दलों के कार्यालयों का घेराव करने निकले, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें कनिष्ठ अभियंता संघ कार्यालय के पास रोक दिया. विरोध के दौरान एक प्रत्याशी बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। अभ्यर्थी नौकरी दो या रिजल्ट दो की मांग कर रहे थे, 2019 से इन छात्रों का रिजल्ट अटका हुआ है, इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी छात्रों को खदेड़ा, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई.