Patna DM और KK Pathak लड़ रहे हैं, `ठंड से बच्चों की मौत हो रही है`, नेता प्रतिपक्ष Vijay Kumar Sinha का बयान

शुभम राज Jan 25, 2024, 12:52 PM IST

Vijay Kumar Sinha On Patna DM And KK Pathak: पटना डीएम और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच चल रहे विवाद को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा. 'ठंड से बच्चों की मौत हो रही है, डीएम और प्रधान सचिव में टकराहट हो रही है, यही तो घोर अराजकता है. इसके आगे विजय सिन्हा ने कहा. 'शैक्षणिक वातावरण बेहतर हो, पढ़ाई हो ये हम भी चाहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं की बच्चों की जिंदगी को दाव पर लगा दें. देखें वीडियो.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link