Lok Sabha Election 2024: `Congress मुक्त भारत बनने जा रहा है`, BJP नेता Vijay Sinha का बड़ा बयान
Vijay Kumar Sinha: बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय सिन्हा इन दिनों राज्य में ताबड़तोड प्रचार कर रहे हैं. इसके साथ ही विजय सिन्हा लगातार इंडिया गठबंधन पर हमलावर भी रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि- 'कांग्रेस मुक्त भारत बनने जा रहा है'. देखें वीडियो.