मोबाइल चोर के आरोप में युवक को खंभे से बांधकर ग्रामीणों ने की पिटाई, वीडियो वायरल
Aug 21, 2022, 13:48 PM IST
मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर कुछ लोग पिटाई कर रहे हैं. यहां तक की वहां मौजूद लोग भी तमाशबीन बने हुए थे. वहीं आरोपी चोर अपनी जान बचाने के लिए लोगों से जान की भीख मांग रहा था. वहां उपस्थित लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. घटना बिहटा के मीठापुर बाजार की है. जहां ट्रैक्टर चालक से मोबाइल और पैसे चोरी करने के आरोप में गांव के लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद लोगों ने उसे बिजली के पोल से बांधकर उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों के चंगुल से युवक को छुड़ाकर थाने ले गई.