Bhagalpur Muder Update: भागलपुर कांड का खलनायक कौन? सूरज ठाकुर को बनाया जा रहा विलेन!
Bhagalpur Muder Update: CB 38... भागलपुर पुलिस लाइन का यह क्वार्टर लोगों के लिए अब भी अबूझ पहेली बना हुआ है. एक हंसता खेलता परिवार यहां दफन हो गया. इस क्वार्टर की दीवारें, चौखटें, दरवाजे सब 12 अगस्त की उस रात के गवाह हैं, जब पंकज और नीतू का संसार तबाह हुआ था, लेकिन ये सब निर्जीव हैं. काश! इनमें जान होती तो उस रात का काला सच हमें पता चल पाता. पुलिस माथापच्ची कर रही है. हो सकता है कि कोई सुराग मिल जाए. यह भी हो सकता है कि कोई सुराग नहीं मिले... तो महीनों या वर्षों बाद पुलिस इसमें क्लोजर रिपोर्ट लगा दे और यह बोल दे कि नो वन किल्ड. देखें वीडियो.