Violence in Ranchi: Ranchi से हैदराबाद तक बवाल, 11 इलाकों में धारा-144 लागू
Jun 11, 2022, 12:33 PM IST
रांची में बीते दिनों हिंसा देखने को मिली, जिसमें 2 लोगों की मौत भी हो गयी है, इसके अलावा 11 लोगों का फ़िलहाल रिम्स में इलाज चल रहा है| फ़िलहाल 11 इलाकों में धारा- 144 लागू कर दी गयी है