Viral Jugad: चूहे पकड़ने के लिए शख्स ने घर में छोड़ा सांप, एक-एक कर चूहों ने किया सरेंडर
Jan 15, 2023, 21:44 PM IST
चूहे से परेशान एक शख्स ने इनसे निजात पाने के लिए अनोखा कदम उठाया. घर का मालिक चूहों से इतना परेशान था कि उसने बाजार से सांप खरीदा और चूहों से छुटकारा पाने के लिए उसका इस्तेमाल किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आदमी चूहे के बिल में सांप डाल देता है जिससे चूहा बचने की कोशिश करता है और चूहे बिल से बाहर आने लगते हैं. इस दौरान घर का मालिक बाल्टी में एक-एक करके चूहे को पकड़ लेता है. आप भी देखें वायरल जुगाड़ वीडियो.