Viral News: मुजफ्फरनगर में दो चोर गाय के बछड़े को `मारुति 800` में डालकर ले गए, CCTV आया सामने
Feb 23, 2023, 18:24 PM IST
जिला मुजफ्फरनगर में कार सवार युवक रात में आए और सड़क पर खड़ी गाय को वाहन में डालकर ले गए। यह विडो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो युवकों को गाय को गाड़ी में डालकर ले जाते देखा जा सकता है.