`Nitish kumar के पेट में भी दांत है`, Lalu yadav की यह बात सुन Atal Bihari Vajpayee भी नहीं रोक पाए थे हंसी
Jul 18, 2023, 15:49 PM IST
Lalu Yadav Lok Sabha Speech Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का लोकसभा में दिया मजेदार भाषण खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. लोकसभा में लालू यादव द्वारा दिया गया यह मजेदार भाषण का लोग खूब लुत्फ उठा रहे हैं. सोशल मीडिया साइट्स पर यह वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. वीडियो में लालू यादव ने नीतीश कुमार के बारे में कहा है कि 'नीतीश कुमार के पेट में भी दांत है'. लालू यादव के इस भाषण से संसद में मौजूद संसद ठहाके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. देखें लालू यादव का संसद में नीतीश कुमार पर दिया गया मजेदार भाषण का क्लिप.