Bihar Video: प्रसव पीड़ा से तड़पती रेल यात्री के लिए फरिश्ता बनी किन्नर, ट्रेन में ही हुआ बच्चे का जन्म
Jan 18, 2023, 23:22 PM IST
एक महिला यात्री 12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से लखीसराय जा रही थी. ट्रेन में ही एक गर्भवती महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. इस दौरान कोई अन्य यात्री नहीं मिला. लेकिन किन्नरों के एक समूह ने उसकी मदद की और उसका प्रसव कराया.