Viral Video : इस शख्स ने हाथों ने से नहीं दांतों से खींचा 15,730 किलो का ट्रक, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज
Jan 06, 2023, 17:44 PM IST
Viral Video : मिस्र में एक शख्स का 15,730 किलो के ट्रक को दांतों से धक्का देने का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. आदमी ने "दांतों का उपयोग करके खींची गई सबसे भारी सड़क कार" के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स मिस्र के हाईवे पर एक ट्रक को अपने दांतों से खींच रहा है.