Viral video : Vaishali में बार बालाओं के ठुमके पर हर्ष फायरिंग
Jun 23, 2022, 12:22 PM IST
Viral video : डांस और गाने कE यह वायरल वीडियो वैशाली जिला के महनार थाना अंतर्गत अलीपुर हट्टा की बताई जा रही है, जहां शादी में बार बालाओं के डांस का कार्यक्रम चल रहा था, तभी अचानक पिंक और येलो कलर का टीशर्ट औऱ कैप पहने एक युवक ने भीड़ के बीच से आकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी,खुलेआम किस तरह राइफल से फायरिंग कर रहा है यह तस्वीरों में आप भी देख सकते हैं...देखिए पूरी वीडियो...