Viral Video:उड़ते प्लेन में भयानक हादसा, खून से सना मिला पायलट, देखकर उड़ जाएंगे होश
Jun 18, 2023, 10:26 AM IST
Viral Video : इक्वाडोर में पायलट ने अपनी विंडस्क्रीन से उड़ते हुए पक्षी का चौंकाने वाला वीडियो साझा किया. किसी तरह वह अपने कॉकपिट में विंडस्क्रीन के माध्यम से विशाल पक्षी के टूटने के बाद शांत रहता है. सौभाग्य से बाकी की कवायद योजना के अनुसार हुई और विमान ने पूरे समय अपनी स्थिरता बनाए रखी.