पिस्टल लेकर डांस करते BJP ब्लॉक प्रमुख के बेटे का वीडियो वायरल, सपा के IT Cell ने शेयर किया वीडियो
Jan 21, 2023, 18:44 PM IST
समाजवादी पार्टी आईटी सेल के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स हाथ में अवैध पिस्तौल लिए डांस कर रहा है. वीडियो उत्तर प्रदेश के संभल का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख के बेटे का है. बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख के बेटे को अवैध पिस्टल लेकर डांस करते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो आठ जनवरी का बताया जा रहा है. वीडियो में भाजपा के असमोली प्रखंड प्रमुख के बेटे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.