Viral Video: बाउंड्री पर नहीं देखा होगा ऐसा कमाल का कैच, दिग्गज खिलाड़ियों ने जताई हैरानी
Feb 12, 2023, 18:11 PM IST
Cricket Viral Video: यह वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह एक स्थानीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का है. वायरल क्लिप में, एक क्षेत्ररक्षक पहले अपने हाथों से कैच करता है फिर वह इस कैच को पूरा करने के लिए अपनी किक का भी उपयोग करता है. इस वीडियो को देख दर्शक सोच इस सोच में पड़ जाते हैं कि यह क्रिकेट का खेल है या फुटबॉल का. महान खिलाड़ी सचिनतेण्डुलकर से लेकर जिम्मी नीशम और माइकल वॉघन ने भी हैरानी जताई है. देखें वीडियो