Viral Video: Chandrayaan-2 की असफलता पर PM Modi के गले लगकर रोए थे ISRO चीफ, प्रधानमंत्री ने यूं दी थी हिम्मत
Aug 24, 2023, 14:29 PM IST
Viral Video Of Chandrayaan-2: कल से पूरे देश में उत्साह का माहौल है. भारत का चंद्रयान-3 चांद पर सफलतापूर्वक लैंड कर चुका है. लेकिन इन सब के बीच 2019 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि तब भारत का मून मिशन का फेल हो गया था. उस दौरान पीएम मोदी भी इसरो दफ्तर में मौजूद थे. वायरल वीडियो तभी का है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो चीफ को गले लगाया था. उस वक्त के इसरो चीफ डॉ. के. सिवन पीएम के गले लगकर खूब रोए थे. तब प्रधानमंत्री मोदी ने इसरो चीफ की किस तरीके से हिम्मत बढ़ाई थी. देखिए इस वीडियो में.