Viral Video: युवक पर गोलियां बरसा रहे थे बदमाश, महिला ने झाड़ू दिखाकर भगाया
Nov 28, 2023, 23:37 PM IST
Haryana Viral Video: हरियाणा के भिवानी में बाइक सवार दो बदमाशों और चार बदमाशों ने घर के बाहर धूप सेंक रहे एक शख्स पर फायरिंग कर दी. शख्स गंभीर रूप से घायल है. घटना सोमवार सुबह डाबर कॉलोनी इलाके की बताई जा रही है. घायल शख्स को तीन गोलियां लगी हैं. उन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है. पुलिस हमलावरों की जांच में जुटी है. फायरिंग की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें 4 बदमाश गोली चलाते दिख रहे हैं और युवक भागकर अपने घर में घुसता दिख रहा है. इस दौरान गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोस की एक महिला झाड़ू लेकर बदमाशों को भगाने की कोशिश करती है और बंदूक देखकर भी नहीं डरती.