Bhagalpur News: आखों के सामने बह गया गरीब का `आशियाना`, देखते ही देखते गंगा नदी में समा गई झोपड़ी
Aug 25, 2023, 19:34 PM IST
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम यहां तक है कि जिले के नौगछिया में लगातार कटाव हो रहा है. कटाव के कारण लोग परेशान हैं. हाल ही में गंगा नदी में एक झोपड़ी समा गई. देखते ही देखती झोपड़ी नदी में बह गई.