नूपुर शर्मा को लेकर JDU नेता गुलाम रसूल का बयान, `अभी तो हम कर्बला मैदान में इकठ्ठा हुए हैं ...उनकी इज़्ज़त के लिए शहरों को कर्बला बना देंगे`
Jan 19, 2023, 21:55 PM IST
Gulam Rasool Balyawi Viral Video: नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के नेता और पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने भड़काऊ बयान बाजी की है. गुलाम रसूल बलियावी ने रैली में मुसलमानों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी एक्ट की मांग कर दी. गुलाम रसूल बलियावी ने झारखंड के हजारीबाग में एक रैली में जमकर भड़काऊ बयानबाज़ी की. झारखंड के हजारीबाग में एक रैली के दौरान जेडीयू नेता ने नाम लिये बिना बीजेपी से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा पर निशाना साधते हुए धमकी दी कि वो शहरों को कर्बला बना देंगे. JDU लीडर ने आरोप लगाया कि खुद को सेकुलर बताने वाले किसी पार्टी ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग नहीं की. गुलाम रसूल अपनी तकरीर में पहले तो सामाजिक मुद्दों पर बोलते रहे फिर नुपुर शर्मा के नाम पर लोगों को भड़काया और आखिर में मुसलमानों के लिए सेफ्टी एक्ट की मांग कर दी