Viral video: रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, कुत्तों के बीच फंसा
May 14, 2023, 19:49 PM IST
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेंदुआ एक रिहायशी इलाके में घुस जाता है. जिसके बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. आसपास खड़े लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान तेंदुए ने एक व्यक्ति पर भी हमला कर दिया. लेकिन गनीमत यह रही कि वह व्यक्ति अपनी जान बचाने में सफल रहा. लेकिन जब तेंदुए को छिपने की कोई जगह नहीं मिली तो आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया. जिसके बाद तेंदुआ भी तनाव में आ गया. वीडियो कहां का है और कब का है, यह पता नहीं चल सका है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो और फिर जानिए क्या हुआ.