`मुझे मेरे भाई से बचाओ`, प्रेमी जोड़े ने वीडियो बना किया वायरल
Feb 03, 2023, 20:55 PM IST
नालंदा में एक प्रेमी जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है . वायरल वीडियो में प्रेमी जोड़ा सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. वायरल वीडियो राजगीर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है . हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं . 47 सेकंड के इस वीडियो में प्रेमी जोड़ा बालिग होने की बात बता अपनी मर्जी से घर से भागा कर कोर्ट मैरेज करने की बात बता रहा है. जबकि युवती शादी करने पर अपने भाई पर हत्या करवाने की बात बता रही है और राजगीर थाना पुलिस से स्वयं और ससुराल परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कुछ दिनों में राजगीर लौटने की बात कह रही है.