Viral Video: खाई में गिरे ऊंट के बच्चे की व्यक्ति ने बचाई जान, लोगों ने कहा Real Hero
Apr 20, 2023, 17:33 PM IST
Man Rescues Baby Camel: सोशल मीडिया पर जानवर और इंसान के प्यार की वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक व्यक्ति ने ऊंट के बच्चे की जान बचाई है. वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक ऊंट का बच्चा खाई में गिर जाता है, जिसके बाद व्यक्ति पूरी जान लगा कर उसे खाई से निकालता है. व्यक्ति को ऊंट के बच्ची की मदद करते देख लोग उसे Real Hero कह रहे हैं. देखें वीडियो