`बिहार की सरकार को 13 दिन में टेकुआ की तरह सीधा कर देंगे`- RJD नेता सुधाकर सिंह, जारी हुआ नोटिस
Jan 18, 2023, 19:44 PM IST
सोशल मीडिया पर सुधाकर सिंह का खगरिया में दिए भाषण का एक हिंसा जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो क्लिप में सुधाकर सिंह किसानों को सम्बोधित कर रहे हैं. वही सुधाकर सिंह कह रहे की 'अगर आपलोग ने कमर कस लिया तोह बिहार की सरकार को 13 दिन में टेकुआ की तरह सीधा कर देंगे'.