शख्स ने लग्जरी ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस की प्रेसिडेंशियल सुइट का वीडियो किया शेयर, कीमत जान चौंक जाएंगे आप
Dec 17, 2022, 17:44 PM IST
Viral Video: वीडियो को 10 नवंबर को शेयर किया गया था और तब से इसे 48,00 लाइक और 30 लाख बार देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम यूजर कुशाग्र ने प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के प्रेसिडेंशियल सुइट का वीडियो शेयर किया. वीडियो के शुरुआती सीन में एक शख्स महाराजा एक्सप्रेस के कमरे का दरवाजा खोलता है. इसमें खाने की जगह, शॉवर वाला बाथरूम और दो मास्टर बेडरूम शामिल हैं. ब्लॉगर के मुताबिक इसकी कीमत 19 लाख से ज्यादा है.