Fruit Tea:देखिए कैसे बनती है केले की चाय, फ्रूट चाय की रेसिपी जान रह जाएंगे हैरान
Jun 20, 2023, 09:14 AM IST
Fruit Tea:सोशल मीडिया पर इन दिनों फ्रूट चाय खूब सुखिर्यो में है. दरअसल एक शख्स फ्रूट चाय बनाता नजर आ रहा है. ये शख्स केला और चीकू जैसे फल चाय में डालता है और इसी के साथ दावा ये भी करता है कि ऐसी चाय दुनिया में आजतक किसी ने भी नहीं बनाई है.