Viral Video: गाना गाते AK-47 से गायक ने की दनादन फायरिंग, पाकिस्तान से वीडियो आया सामने
Jul 17, 2023, 19:11 PM IST
एक लोक गायक का गाना गाते और बंदूक से हवा में गोलियां चलते वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. शख्स एक समारोह में लाइव परफॉर्म कर रहा था और साथ ही अपने हथियार से गोलियां भी चला रहा था. इस क्लिप को पाकिस्तानी गायक और अभिनेता अली जफर ने ट्विटर पर साझा किया.