Viral Video : यहां बाघ कर रहा है `रोड स्टॉपर” का काम, वीडियो शेयर कर IFS अधिकारी ने कही ये बात
May 02, 2023, 08:55 AM IST
Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब चर्चाा में है. इस वीडियो को IFS अधिकारी आकाश दीप बधावन ने पोस्ट किया है. इन्होंने इस वीडियो को अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है. IFS अधिकारी आकाश दीप बधावन ने लिखा, "अभयारण्य के बफर क्षेत्र में रेंज अधिकारी कतर्नियाघाट द्वारा आज सुबह क्लिक किया गया. अपने नाम के अनुरूप ही," कतर्नियाघाट - जहां दुर्लभ आम है.