Viral Video:देखिए सिद्धारमैया का डांस वीडियो, बोले यूजर्स-गलती से राजनीति में आ गए जनाब
May 19, 2023, 11:44 AM IST
Siddaramaiah Dance Video : आपने अक्सर नेताओं को भाषण देते हुए कई बार देखा होगा, लेकिन आज के इस वीडियो में आप नेता को भाषण नहीं बल्कि डांस करते हुए देखेंगे. दरअसल आज के इस वीडियो में आप कर्नाटक के होने वाले सीएम को डांस करते हुए देखेंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.