Viral Video:जब मगरमच्छों से भरी नदी में नाव लेकर गुजरा शख्स, हो गया कुछ ऐसा
Jun 02, 2023, 12:57 PM IST
Viral Video : ट्विटर पर ऑडली टेरिफायिंग नामक एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स मोटर बोट पर नदी में प्रवेश करता नजर आ रहा है. आप देखेंगे कि इस वीडियो में एक शख्स जैसे ही नदी में प्रवेश करता है वैसे ही कई विशाल मगरमच्छ नाव को घेर लेते हैं.