Viral Video: चलती ट्रेन से बच्चे के साथ प्लेटफार्म पर गिरी महिला, यात्रियों ने बचाई जान
Nov 26, 2023, 14:08 PM IST
Viral Video: जमुई रेलवे स्टेशन पर शनिवार को पूर्वा एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान अत्यधिक भीड़ की वजह से एक महिला मासूम बच्चे के साथ गिर गई. हालांकि वहां मौजूद रेल यात्रियों ने उसे बचा लिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिससे रेल विभाग और रेल पुलिस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. दरअसल मामला जमुई रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि शनिवार को हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस पर एक महिला पूरे परिवार के साथ आई थी. वही अत्यधिक भीड़ होने के वजह से महिला और उसके परिवार के लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए जद्दोजहद करते रहे जिसको लेकर एक भी पुलिस रेल यात्री को सुविधा के नाम पर नजर नहीं आए जिस वजह से चढ़ने के दौरान महिला मासूम बच्चों के साथ गिर गई.