पाक पर जीत के बाद एक खास फैन से मिलने पहुंचे विराट और रोहित शर्मा
Aug 30, 2022, 23:21 PM IST
भारत ने जीत से शुरुआत की एशिया कप-2022. पाक पर जीत के बाद एक खास फैन से मिलने पहुंचे विराट. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी की मुलाकात. वहीं हार्दिक पांड्या भी इस खास फैन से मिलने पहुंचे. श्रीलंका के खास क्रिकेट फैन गयान सेनानायके से मिलने पहुंचे सभी खिलाड़ी. गयान सेनानायके ने मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट से किया शेयर.