Virat-Anushka : ब्रज के रंगों में रंगते दिखें विराट-अनुष्का, संतों का आशीर्वाद लेने बेटी वामिका संग पहुंचे वृंदावन
Jan 06, 2023, 13:44 PM IST
Virat-Anushka : भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ वृंदावन, मथुरा में बाबा नीम करोली आश्रम गए. अब उनका एक साथ नमाज अदा करने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. कपल न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दुबई, यूएई में थे. बाद में, वे नए साल पर आशीर्वाद लेने के लिए सीधे आश्रम गए. आपको बता दें कि विराट और अनुष्का दोनों बाबा नीम करोली के कट्टर अनुयायी हैं.